समग्र प्रगति पत्रक (एच. पी. सी.)
हिंदी गतिविधि
कक्षा – पाँचवीं
विषय – हिन्दी
गतिविधि का शीर्षक – “हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा”
विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु एच.पी.सी. हिंदी गतिविधि का आयोजन किया गया।
गतिविधि का विषय “हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा” था। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्रों ने सुंदर तिरंगे का चित्र बनाया और उससे संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों एवं जानकारी जैसे— रंगों का अर्थ, अशोक चक्र का महत्व आदि लिखे तथा मौखिक रूप से प्रस्तुत किया।
प्रतिक्रिया एवं सीख –
इस गतिविधि से विद्यार्थियों में देशभक्ति, ज्ञानवृद्धि और रचनात्मकता का विकास हुआ। उन्होंने सीखा कि तिरंगा हमारे गौरव, एकता और सम्मान का प्रतीक है। यह गतिविधि विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रही।