समग्र प्रगति पत्रक (एच.
पी. सी.)
हिंदी गतिविधि
कक्षा- छठी
विषय – हिन्दी
गतिविधि का शीर्षक - वन संरक्षण
♧ विद्यार्थियों
के संचार कौशल को प्रभावी बनाने और अभिव्यक्ति की क्षमताओं
को विकसित करने के उद्देश्य से एच. पी. सी. हिन्दी गतिविधि का सफल आयोजन किया गया । गतिविधि
का विषय “ वन संरक्षण” था ।
♧
इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के
प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा वनों के महत्व को गहराई से समझाना था। छात्रों को चार
समूहों में विभाजित किया गया। प्रथम समूह ने नाटक प्रस्तुत कर वनों की अंधाधुंध
कटाई के दुष्परिणाम और वृक्षारोपण की आवश्यकता को उजागर किया। द्वितीय समूह ने
संवाद प्रस्तुत कर वन संरक्षण हेतु जन-जागरूकता और सरकारी प्रयासों पर चर्चा की ।
तृतीय समूह ने कविता के माध्यम से मनुष्य
और प्रकृति के गहरे संबंध को रोचक शैली में प्रस्तुत किया। चतुर्थ समूह ने वनों के
महत्व पर भाषण देते हुए बताया कि वनों से हमें ऑक्सीजन, औषधियाँ, जल संरक्षण और
जैव विविधता प्राप्त होती है। अंत में संवाद प्रस्तुत कर वनों की सुरक्षा हेतु जन-जागरूकता और
सरकारी नीतियों की चर्चा की । सभी ने
अपनी-अपनी प्रस्तुती का अंत जोशीले
नारे लगाकर किया ।
प्रतिक्रिया एवं सीख - सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने
सीखा कि वन केवल प्राकृतिक संपदा ही नहीं, बल्कि मानव जीवन के आधार स्तंभ हैं। सभी छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इस गतिविधि से उनमें
पर्यावरणीय जागरूकता, प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, समूह कार्य में सहयोग,
अभिव्यक्ति में रचनात्मकता , संवाद कौशल तथा सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का विकास हुआ।