HPC Activity Sanskrit (VIII)

Photos Per Page
Pages
1
Description:

सम्प्राप्ति पत्रक (एच. पी. सी.)

संस्कृत गतिविधि 

कक्षा – आठवीं

विषय – संस्कृत

गतिविधि का शीर्षक – “स्वास्थ्यैव धनम्” (स्वास्थ्य ही धन है)


विद्यार्थियों की नैतिक, बौद्धिक व अभिव्यक्ति क्षमता का विकास करने तथा स्वास्थ्य की महत्ता समझाने हेतु एच.पी.सी. संस्कृत गतिविधि का सफल आयोजन किया गया।

कक्षा को चार समूहों में बाँटा गया।

प्रथम समूह ने “स्वस्थ जीवन” पर लघु नाटक प्रस्तुत किया।

द्वितीय समूह ने स्वास्थ्य विषयक श्लोक व कविताएँ प्रस्तुत कीं —

“आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्।”

तृतीय समूह ने योग व ध्यान के लाभ बताए,

जबकि चतुर्थ समूह ने स्वास्थ्य रक्षा के नियमों पर विचार रखे।


प्रतिक्रिया एवं सीख –

इस गतिविधि से विद्यार्थियों ने जाना कि असली धन स्वास्थ्य है।

योग, स्वच्छता, संतुलित आहार और अनुशासन से ही जीवन सुखी बनता है।

यह गतिविधि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और स्वास्थ्य-जागरूकता बढ़ाने वाली रही।

Photos Per Page
Pages
1