समग्र प्रगति पत्रक (एच. पी. सी.)
संस्कृत गतिविधि
कक्षा – सप्तमी
विषय – संस्कृत
गतिविधि का शीर्षक – “पर्यावरण संरक्षण”
विद्यार्थियों की मौखिक अभिव्यक्ति एवं संस्कृत भाषण कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से संस्कृत विषय में “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर एच. पी. सी. गतिविधि का आयोजन किया गया।
कक्षा के विद्यार्थियों को चार समूहों में विभाजित किया गया।
प्रथम समूह ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर भूमिका अभिनय (नाटक) प्रस्तुत कर सभी को स्वच्छता एवं हरियाली का संदेश दिया।
द्वितीय समूह ने पर्यावरण से संबंधित संस्कृत श्लोक एवं कविताएँ प्रस्तुत कीं, जिनसे प्रकृति के प्रति प्रेम और संवेदना प्रकट हुई।
तृतीय समूह ने जल प्रदूषण के विषय पर अपने विचार रखे और स्वच्छ जल के महत्व पर प्रकाश डाला।
चतुर्थ समूह ने पर्यावरण संरक्षण के उपायों को बताया तथा सभी को वृक्षारोपण, जल-संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण का संदेश दिया।
सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाया।
---
प्रतिक्रिया एवं सीख
इस गतिविधि से विद्यार्थियों में संस्कृत बोलने का आत्मविश्वास, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, तथा सामूहिक कार्य भावना का विकास हुआ।
उन्होंने सीखा कि पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है।
यह गतिविधि विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद रही।