CLASS- 8th
SECTION- A
ACTIVITY INCHARGE- Ms Anjana
आज दिनांक 17/10 /2025 को कक्षा आठवीं में हिंदी संवर्धन गतिविधि का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने 'राखी का मूल्य' एकांकी पर सुंदर नाट्यमंचन किया और प्रत्येक विद्यार्थी ने अपने पात्रों के अनुरूप इस एकांकी को सुंदर हाव-भाव व सहायक सामग्री का प्रयोग करते हुए प्रस्तुत किया।